कोटाधार्मिकबिलासपुररायपुर

बेलगहना में धूमधाम से मना शरद पूर्णिमा उत्सव

जसगीत पर झूमते रहे श्रद्धालू

@बेलगहना — धर्म नगरी के नाम से प्रसिद्ध बेलगहना मे प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा के अवसर पर रात्रिकालीन मेला श्री सिद्ध बाबा परिसर मे लगा मान्यता है कि शरद पूर्णिमा मे बरसने वाला अमृत का सेवन खीर के साथ करने से व्यक्ति स्वस्थ और प्रसन्न रहता है इसी परम्परा के तहत सिद्ध बाबा मंदिर मे पूजा अर्चना कर भक्तो को खीर प्रसाद का वितरण किया जाता है l

इस अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष संदीप शुक्ला एवं साथियों के द्वारा भव्य जगराता का आयोजन कराया गया जिसमे छतीसगढ़ कि पारम्परिक जसगीत की प्रस्तुति झांकियों के माध्यम से की गई
जसगीत के धुन पर श्रद्धालूजन झूमते रहे और श्री सिद्ध बाबा तथा माता रानी के जयकारे लगाते रहे
संदीप शुक्ला ने बताया कि सिद्ध बाबा की ख्याति प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिसके कारण विगत कई वर्षो से मेला का स्वरूप बदला है पहले कि तुलना मे भीड़ दिन ब दिन बढ़ती जा रही है जिससे भक्तो कि संख्या तीस हजार से भी ज्यादा हो जाती है जिनके सुविधा के लिए आश्रम से जुड़े भक्तजन भंडारा की व्यवस्था भी करते हैं l

इस मेला मे दमा रोगियों की संख्या भी बहुत रहती है जिन्हे प्रसाद के साथ दमा ठीक होने की दवाई दी जाती है जिसका फायदा दमा मरीज उठाने आते है
शरद पूर्णिमा के मेला मे भक्तजन अपनी अपनी मुराद लेकर श्री सिद्ध बाबा के दरबार मे आते हैं और मुराद पूरी होने पर दुगने ख़ुशी और उत्साह के साथ पंहुचते हैं l

आयोजन को सफल बनाने पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग,ग्राम पंचायत, आश्रम समिति एवं ग्रामीण जनो का विशेष योगदान रहता है
जगराता कार्यक्रम मे संदीप शुक्ला के साथ अमित गुप्ता लाला निर्मलकर शिवदत्त पाण्डेय मनोज बाजपेई मुकेश साहू दिनेश अग्रवाल संजय केशरवानी मनोज गुप्ता सुमन दास पूरी रामु यादव मोहित प्रधान दीपक कश्यप दीपक मानिकपुरी अक्की मानिकपुरी आदि उपस्थित रहे

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page