कोटाछत्तीसगढ़बिलासपुरभारतरायपुर

मंत्री तोखन साहू और विधायक अटल श्रीवास्तव नें कोटा में उत्कल एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

कोविड काल से बंद थी ट्रेनें अब पुन: स्टापेज शुरू

पेशी जा रहे नगर संघर्ष समिति के युवाओं के मामले का निराकरण के लिए विधायक अटल नें केंद्रिय मंत्री से किया निवेदन

kuldeep sharma करगीरोड कोटा – कोविड काल से बंद ट्रेनों के पुन: ठहराव की स्वीकृति मंत्री तोखन साहू के प्रयासों से मिलने के बाद से ही यात्रीयों और नागरिकों को में हर्ष व्याप्त है वहीं सोमवार को करगी रोड स्टेशन में उत्कल एक्सप्रेस, बेलगहना स्टेशन में दुर्ग–अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस व टेंगनमाड़ा स्टेशन में बिलासपुर–चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस के ठहराव का लोकार्पण माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू द्वारा किया गया | करगीरोड स्टेशन पर उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन को सांसद व विधायक नें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l

लोकार्पण में पहुंचे मंत्री तोखन साहू नें कहा मां महामाया और आप सभी के सहयोग से सफलता मिली है प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि कोटा विधानसभा के साथ ही लोरमी पंडरीया तखतपुर रतनपुर के सभी नागरिकों के लिए ट्रेनों का ठहराव अति आवश्यक था सब कहते थे कोई काम हो ना हो लेकिन ट्रेनों का ठहराव जरूर हो और आज तीन ट्रेनों का ठहराव मिला है l और आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में केंद्र से बीस हजार करोड़ की परियोजना का लाभ मिलेगा l हम सब मिलकर क्षेत्र का विकास करेंगे l

विधायक अटल श्रीवास्तव नें बिलासपुर सांसद एवं केंद्रिय मंत्री तोखन साहू का आभार जताया और आने वाले समय में बची ट्रेनों के ठहराव की मंजूरी के लिए बात रखी l जिससे की कोटा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके l

वहीं विधायक अटल नें कहा कि ट्रेनों के स्टापेज को लेकर नगर संघर्ष समिति नें आंदोलन किया था इन पर रेल्वे एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ पिछले दो साल से पेशी जा रहे सात युवाओं के मामले को भी जल्द से जल्द निराकरण कराने मंत्री श्री साहू से निवेदन किया उन्होने कहा ये युवा जनहित के मुद्दों को लेकर आंदोलन किये थे इसलिए इनपर चल रहे केस को जल्द ही बंद किया जाना चाहिए l

एवं रेल्वे स्टेशन के बाहर की सडकों की बदहाल स्थिति से भी अवगत कराया और कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई l जिस पर रेल्वे के बाहर की सड़कों को जल्द ही बनानें की मंत्री तोखन साहू नें बात कही l और पेशी जा रहे नगर संघर्ष समिति के युवाओं के मामले का जल्द निराकृत का आश्वासन दिया l

इस दौरान रेल्वे के अधिकारी कर्मचारी एवं नेता कार्यकर्ता नगरवासी मौजूद रहे l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page