कोटाबिलासपुरभारतरायपुर

कोटा के सूदुर अंचलो में जरूरतमंद लोगों को कबंल वितरण किया गया

सेवा भारती की टीम जनसेवा में सदैव तत्पर

kuldeep sharma करगीरोड कोटा – ठंड के मौसम में जरूरतमंद लोगों की सहायता के उद्देश्य से सेवा भारती कोटा की टीम नें ब्लाक के सूदुर क्षेत्र खोंगसरा , तुवा डबरा, भास्को, टाटीधार में 100 लोगों को कंबल प्रदान किया गया l

कहते हैं कि परमात्मा कहीं और नहीं हमारे अंदर है ईश्वर हर जीव में बसता है और आपको साक्षात ईश्वर के दर्शन करना है तो आप वनांचल क्षेत्र में बसने वाले हमारे वनवासी भाइयों बहनों के दर्शन कर लीजिए तो आपको ईश्वर के दर्शन हो जाएगा क्योंकि वह साक्षात ईश्वर के स्वरूप होते हैं वह प्रकृति से प्रेम करते हैं और प्रकृति को संरक्षित और सुरक्षित कर उनके बीच में अपना जीवन व्यतीत कर देते हैं वे निर्मल निश्चल और निष्कलंक होते हैं जो चुपचाप शांति पूर्वक और संतुष्टि पूर्वक अपना जीवन व्यतीत करते हैं आज उन्हीं ईश्वर स्वरुप हमारे वनवासी भाई बहन जो कोटा विधानसभा क्षेत्र की दूरस्थ वनांचल ग्राम खोगसरा के तुवा डबरा भस्को एवं टाटीधार क्षेत्र में बसने वाले भाइयों के बीच जाकर सेवा भारती कोटा के सदस्यों ने मुलाकात कर इस ठंड में बचाव हेतु एक-एक कंबल अर्पित कर उनका आशीर्वाद लिया ।

सेवा भारती कोटा के सदस्यों ने मिलकर यह एक छोटा सा कार्य किया है आज इस कार्य में विशेष सहयोग l

दुर्गेश साहू , सूरज गुप्ता अध्यक्ष प्रेस क्लब कोटा, उत्तम प्रजापति, कमल आहूजा, राजू सिंधी , रोहित साहू , आदित्य मानिकपुरी , संपत सिंह, आकाश साहू , पीतांबर कंवर , राजा गुप्ता ,मोहन कोरी, श्याम गुप्ता, कुलदीप शर्मा, रजनीश गुप्ता ,गिरिराज गोस्वामी का विशेष सहयोग प्रदान किया l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page