छत्तीसगढ़बिलासपुररायपुर

सल्का डायवर्सन में चल रहा गुणवत्ता विहिन सीसी नहर लाईनिंग का कार्य

किसान व ग्रामवासी करेंगे शिकायत

इसके पहले बरसात में पांच जगह घटिया निर्माण बहा था

kuldeep sharma करगीरोड कोटा – करोडो़ की लागत से जल संसाधन विभाग द्वारा सीसी नहर लाईनिंग का कार्य करा जा रहा है जिसके गुणवत्ता विहिन निर्माण की विभागीय मंत्री एवं उच्चअ धिकारीयों से किसान और ग्रामीण शिकायत करेंगे l

सल्का डायवर्सन की नहर लाईनिंग में गुणवत्ता की जमकर अनदेखी की जा रही है और आगे चलकर ऐसा ना हो जाए कि करोडो़ की सीसी नहर लाईनिंग कौडी की रह जाए l क्योकिं कि पिछले बरसात में इनलेट पानी से अमाली में दो जगह पीपरतराई मोहनभाठा और भरारी के पास घटिया निर्माण के चलते नहर फूट गई थी जिसे अधिकारी रात दिन भारी मस्कत कर सीमेंट बोरी में रेत मिट्टी भरकर थेगडा़ लगवाए थे बांधे थे ताकि और आगे ना बढे और ना टूटे l
ये सब देखने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी ई ई एसडीओ, और इंजिनियर सबक नही लिए है और फिर घटिया निर्माण जारी है l

सल्का डायवर्सन की सीसी नहर लाईनिंग का कार्य दो पार्ट में लगभग 14 करोड़ की लागत से चल रहा है वर्तमान में खुरदुर के पास सीसी नहर लाईनिंग के निर्माण में जमकर मनमानी की जा रही है स्टीमेट से हटकर निर्धारित मापदंड की अनदेखी करते हुए नहर बनाई जा रही है इसका रेशयो 1:2:4 होना चाहिए लेकिन स्टीमेट और मापदंड की भी धज्जियां उडाई जा रही है वहीं वाईब्रेट का भी इस्तमाल नही किया जा रहा l

वहीं नहर से किसानों को पानी देने दोंद पाईप भी नही लगा रहे पुलावा बनाना था जिसे नही बनाया जा रहा है l विभाग के अधिकारी भी निर्माण स्थल में नही जाते है मिलिभगत से सब लीपापोती बदस्तूर जारी है l

खुरदुर के ग्रामवासीयों ने बताया कि यहां अधिकारी आते भी नही मजदूरों के भरोषे यह नहर लाईनिंग का काम चल रहा है जिसमें घटिया निर्माण हो रहा है जो आगे चलकर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएगा l

इस बारे जानकारी के लिए यहां के एसडीओ राजेंद्र प्रसाद साहू को काॅल किया गया तो उन्होने काॅल ही रिसिव नही किया और ना ही काॅल बेक किया l

जल संसाधन विभाग में जमकर भ्रष्टाचार चल रहा वहीं अरपा भैंसाझार बैराज 11 सौ करोड़ की परियोजना पर अधिकारी पलीता लगानें से बाज नही आ रहे l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page