7news indiaकोटाछत्तीसगढ़बिलासपुररायपुर
कोटा ब्लाक में डसनें वाले सांप की चर्चा जोरों पर

जो पेटारे में सांप लिए घूम रहे वो होंगे जल्द बेनकाब
जो पेटारे में सांप लिए घूम रहे वो होंगे जल्द बेनकाब
हमें सुत्रों ने बताया कि बेलगहना के आसपास छेत्र में डसनें वाला सांप घूमता रहता है जिसका पता तब चलता है जब किसी की आकस्मिक मौत हो जाती है तभी आचानक से डसने वाले सांप की जानकारी प्राप्त होती है लेकिन वह सांप दिखाई नही देता डस कर फरार हो जाता है । और सभी दलाल मिलकर मुआवजा के नाम पर शासन को लाखों का चूना लगा देते है ।
वह सांप कब कैसे और कहां पर डसा इसकी जानकारी स्वास्थ विभाग और सेंटिंगबाज को ही पता चलती है l बाकी लोगों को इसकी जानकारी शायद ही होती है ।
सुत्रों नें ये भी बताया कि समय पर सभी पहुंच भी जाते है और स्वास्थ विभाग के जिम्मेदार अधिकारी पीएम की घर पहुंच सेवा भी दे रहे है जहां पीएम के लिए काफी इंतजार करना पडता़ है और समय भी लगता है लेकिन यहां तुरंत हो जाता है l
बहरहाल हम इस पूरे मामले की पडताल कर रहे है और जल्द ही इसमें होगा बडे खुलासे के साथ उन चेहरों को बेनकाब किया जाएगा जो डसनें वाले सांप को अपनें पेटारे में रखे घूम रहे है ।
You cannot copy content of this page