
कांग्रेस नें अपने प्रत्याशीयों की लिस्ट जारी की
kuldeep sharma कोटा – नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी नें प्रत्याशीयों की सूची जारी कर दी है जिसमें कोटा नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए मीनू प्रकाश जयसवाल को पार्टी नें अपना प्रत्याशी बनाया है l
श्रीमति मीनू प्रकाश जयसवाल नें अपना जनसपर्क भी शुरू दिया है नगर के मतदाओं से आशिर्वाद प्राप्त कर रही है l मीनू जयसवाल प्रकाश जयसवाल की धर्मपत्नि है l प्रकाश होंडा के संचालक प्रकाश जयसवाल नें कहा की पार्टी नें हमे यह जिम्मेदारी दी है तो पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयों के साथ मिलकर नगरवासीयों का आशिर्वाद प्राप्त करेंगे l