साथी हाथ बढाना , समाजसेवीयों ने कुंभ मेले में फसें यात्रियों को खिलाया निःशुल्क भोजन
शेषमणि गुप्ता
मानिकपुर/चित्रकूट
महाकुंभ मेला प्रयागराज में 28/29 की रात्रि को हुई भगदड़ में 30 लोगो की मौत होने के चलते सुरक्षा कारणों से मेला जाने से यात्रियों को रोक दिया गया है जिससे लोग काफी ज्यादा परेशान हो रहे है यात्रियों की अव्यवस्था को देखते हुए समाज सेवीओ ने उनके खाने पीने की व्यवस्थाओं में लग गए है । गुरुवार को मानिकपुर स्टेशन के परिसर में काउंटर लगाकर यात्रियों को निःशुल्क भोजन की व्यवस्था कराई गई ।
बता दें कि कुंभ मेला में भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर जंक्शन स्टेशन व आसपास अचानक ट्रेनों का ठहराव कर दिए जाने के चलते लोग भूखे परेशान हो रहे है जिसको लेकर के के नमकीन के कृष्ण कुमार गुप्ता व समाजसेवी पारस मिश्रा ने अपने सहयोगियों के साथ रेलवे परिसर में चावल-कढ़ी खिचडा़ बनवा कर हजारों यात्रियों को भोजन कराया गया ।
इस मौके पर रमेश शुक्ला एड , एजाज हशन सिद्दीकी,अरुण मिश्रा,राजेश मिश्रा, चाहत मिश्रा, बब्बू खान आदि लोगो ने यात्रियों को खाने पीने भोजन व्यवस्था मे जुटे रहे ।