
7 News India
kuldeep sharma – करगीरोड कोटा नगर पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को डीकेपी स्कूल मैदान में सम्पन्न हुआ, जिसमें नव-निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमति सरोज दुर्गेश साहू एवं नगर पंचायत के पंद्रह पार्षदों को एवं साथ ही जनपद पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों को कोटा के नये एसडीएम नितिन तिवारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उनके साथ बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला और प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, मोहित जायसवाल,समाजसेवी विष्णु अग्रवाल एवं भाजपा नेत्री गायत्री साहू सहित भाजपा नेता कार्यकर्ता बडी संख्या में मौजूद रहे l
कार्यक्रम में डिप्टी सीएम नें सभी नवनिर्वाचितों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और नगर के विकास में भरपूर सहयोग प्रदान करने की बात कही l
वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज दुर्गेश साहू नें कहा कि नगर के सभी लोगों के सहयोग से नगर के विकास पर काम किया जाएगा और कोटा नगर मूलभूत सुविधाओं से विकसित हो इस ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा l