कोटाछत्तीसगढ़बिलासपुररायपुर

जनप्रतिनिधियों नें की बंधवा तलाब की सफाई

पहले यहां खिलता था कमल …..अब जलकुंभी से पट चुका है पूरा तलाब

kuldeep sharma करगीरोड – कोटा नगर पंचायत के वार्ड नं 08 में स्थित बंधवा तलाब की सफाई को लेकर मंगलवार को जनप्रतिनिधि व नगर के जागरूक लोग एवं पंचायत के कर्मचारी व स्वच्छता दीदीयों नें अपना श्रमदान कर कई घंटे साफ सफाई की और जलकुंभी को बाहर निकालकर दुसरी जगह फेंकवाया गया l वैसे बांधवा तालाब की स्थिति को देखा जाए तो पूरी तरह से साफ और स्वच्छ करने में महिनों लग जाएंगे इसलिए यहां निस्तारी करने वाले भी सफाई में अपना विशेष योगदान दे और इसे स्वच्छ रखने का संकल्प लेवें l

कोटा में बंधवा तलाब और कोटसागर तालाब को सावंरने की दिशा में प्रयास नितांत आवश्यक है दोनों ही तालाब आस्था से भी जुडे हुए है और इसे संवारने की जिम्मेदारी भी नगर पंचायत के साथ ही नगरवासी और वार्ड वासीयों की है l

कुछ वर्ष पहले यहां की सुंदरता देखने लायक रहती थी पूरे तालाब में कमल का फूल खिलता था जो इसकी सुदरता को चार चांद लगाता था और लोगों की पूरी निस्तारी इस तालाब से होती थी l अब जलकुंभी से पूरा तालाब पट चुका है l

बंधवा तलाब की यह स्थिति को देखकर होती है चिंता इसका अस्तित्व खतरें में है – अगर समय रहते सभी इस धरोहर को साफ स्वच्छ रखने की स्वयं जिम्मेदारी निभाएंगे तभी बंधवा तलाब अस्तित्व बचेगा l आसपास रहने वाले लोग अपने घरो के निस्तारी नाली का पानी कचरा व नगर के लोग फूलपत्ती व समाग्री डाल देते है जिससे बंधवा तालाब पूरी तरह प्रदूषित हो चुका है जिसे स्वच्छ बनाना अति आवश्यक है l

कोटा नगरपंचायत अध्यक्ष श्रीमति सरोज दुर्गेश साहू उपाध्यक्ष प्रदीप कौशिक पार्षद देवेंद्र कौशिक कान्हा गुप्ता गिरीराज गोस्वामी जब्बार खान ममता पालके पार्वती साहू अंजना चौकसे विधायक प्रतिनिधि कुलवंत सिंह दुर्गेश साहू सुलेश पांडेय नरेंद्र बाबा गोस्वामी संतोष गुप्ता कमल आहूजा सहकारी समिति मंडी अध्यक्ष उत्तम प्रजापति रंजीत पवार विशेष गुप्ता राहुल सिंह नगर पंचायत सीएमओ व केदार शर्मा बसंत चौकसे संतोष मिश्रा जीतू यादव संदीप राज छेदी गुप्ता एवं स्वच्छता दीदी बडी़ संख्या में मौजूद रही जिन्होने श्रमदान करते हुए सफाई की l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page