कोटाछत्तीसगढ़बिलासपुररायपुर

हिन्दू नव वर्ष धूमधाम से मनाया गया निकाली गयी भव्य शोभा यात्रा, जय श्री राम के नारे से गूँज उठा कोटा नगर

शोभायात्रा के साथ देवी के नौ स्वरूप भारतमाता एवं रामदरबार की जीवंत झांकी भी रही आकर्षण का केंद्रkuldeep sharma कोटा -सर्व हिन्दू समाज विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत २०८२ के शुभ अवसर पर कोटा नगर में धूमधाम से विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया है जिसमें सभी हिन्दू धर्म प्रेमी राम हनुमान भक्त नगरवासी इस आयोजन में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए lरविवार को हिंदू नव वर्ष के शुभ अवसर पर कोटा में भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। इस अवसर पर जय श्री राम, भारत माता की जय के उदघोष के साथ राममंदिर चौक पडावपारा से मेनरोड हटरी चौक होते हुए नाका चौक शिव हनुमान मंदिर में पहुंचकर शोभायात्रा का समापन हुआ lशोभायात्रा में माता के नौ स्वरूपों एवं श्रीराम दरबार की जीवंत झांकी निकाली गई थी जो आकर्षण का केंद्र रही lबच्चे, बूढ़े और युवा शोभा यात्रा में शामिल
शोभा यात्रा के दौरान सभी भगवा रंग में रंगे रहे बच्चे, बूढ़े और युवा शोभा यात्रा में शामिल थे। डीजे के साथ निकली शोभायात्रा में सनातन प्रेमियों ने हाथों में भगवा ध्वज लेकर भाग लिया। जय श्री राम, भारत माता की जय, से गुंजायमान हो गया। शोभा यात्रा के शोभायात्रा में शामिल लोगों ने गले लगाकर एवं हाथ जोड़कर एक दूसरे को हिंदू नववर्ष की बधाई दी। इस सांस्कृतिक त्योहार को अपनी युवा पीढ़ी और उसके महत्व को जन जन तक पहुंचाने तथा भारतीय संस्कृति की रक्षा के उदेश्य से संजीदा होने का संदेश दिया।

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page