
कई माह से इस परियोजना में दो परियोजना अधिकारी ।
kuldeep sharma करगीरोड कोटा – महिला एवं बाल विकास विभाग कोटा में पिछले कई माह से दो दो परियोजना अधिकारी अपनी डयूटी निभा रही हैं । जानकारी के मुताबिक कोटा परियोजना की पूर्व परियोजना अधिकारी सुरूचि श्याम का स्थानान्तरण आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया में कई अनियमितता के चलते जशपुर की तरफ कर दिया गया था लेकिन मैडम ने स्थानान्तरण में जाने के बदले स्टे लेकर यहीं रहना ज्यादा आसान समझा ।
इस बीच जिस परियोजना अधिकारी का स्थानान्तरण कोटा परियोजना में हुआ था उन्होंने भी यहां डयूटी ज्वाईन कर ली ऐसे में अब इस एक परियोजना में दो दो परियोजना अधिकारी काम कर रहे हैं मतलब कहीं एक परियोजना में या तो परियोजना अधिकारी नहीं होगा या किसी को प्रभार दिया गया होगा ।
सवाल ये उठता है कि आखिर एक परियोजना में दो दो परियोजना अधिकारी कैसे और क्या काम करते होंगे ? क्या इन्होंने काम बांट लिया है ? या फिर एक परियोजना अधिकारी काम कर रहा होगा और दुसरा आराम ? खैर मामला जो भी हो ये तो स्पष्ट है कि कोटा आया कोई भी अधिकारी कोटा से जाना नहीं चाहता क्योंकि यहां चारों धाम तो यहीं हैं ।
दो दो परियोजना अधिकारियों के होते हुए भी इस विकासखंड में रेडी टू इट के लिए आया अनाज डेयरी और बाहर मार्केट में खुले आम बिक रहा है , आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों की संख्या लगातार कम होते जा रही है और गर्भवती शिशुवती माताओं को जो सुविधा मिलनी चाहिए वो मिल रही है या नहीं उसकी मॉनिटरिंग भी नहीं हो पा रही है ।