कोटाछत्तीसगढ़बिलासपुररायपुर

करहीकछार रेत घाट में चल रहा अवैध वसूली का खेल

ट्रेक्टर परिवहन संघ नें खोला मोर्चो

kuldeep sharma करगीरोड – कोटा ब्लाँक के करहीकछार का रेत घाट इन दिनों काफी सुर्खियों में चल रहा है जिसकी वजह घाट में अवैध वसूली रायल्टी में खेल और संबंधित अधिकारीयों की मिलिभगत है l

वहीं रेत घाट में हो रही अवैध वसूली पर लगाम लगानें एसडीएम बेलगहना तहसीलदार पुलिस और खनिज विभाग को समय नही है ये सिर्फ ट्रेक्टर वालों को पकड़कर कार्यवाही कर रहे है l जिससे सरकार महत्वपूर्ण योजना आवास प्रभावित हो रहा है साथ ही सरकारी कार्य सीसी रोड नाली बिल्डिंग के कामों में रेत नही मिलने से देरी हो रही है l

अब अवैध वसूली के खिलाफ ट्रेक्टर परिवहन संघ लामबंद हो रहे है और मोर्चो खोलने की तैयारी में है और एसडीएम कार्यालय का घेराव करने वाले है

वहीं ट्रैक्टर मालिकों का कहना है, की रेत घाट में रियाल्टी भी नहीं मिलता, रियाल्टी मिलता भी है तो शासन की माप दर पर नहीं दिया जाता। पंचायत के रेत घाट चलानें वाले ठेकेदार द्वारा 800 सौ पर ट्रेक्टर से वसूल किया जा रहा है l
रियाल्टी नहीं लेने के एवज में लूज पर 300 सौ रुपये देना पढ़ रहा।

इसी मुद्दे को लेकर ट्रैक्टर परिवहन संघ ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर तीन दिन के भीतर कार्यवाही नहीं होने पर एसडीएम कार्यालय का घेराव करने के लिए ञापन सौंपा है l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page