कोटाछत्तीसगढ़धार्मिकबिलासपुररायपुर

kota:धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव..दीपों से सजा मंदिर और रौशन रहा पूरा नगर

जगह जगह हुआ प्रसाद वितरण भंडारे का आयोजन

हनुमंत सेवा समिति के कार्यो की नगर में हुई सराहना

kuldeep sharma कोटा – चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथी 12 अप्रैल शनिवार को हनुमान जी का जन्मोत्सव बडे़ ही धूमधाम से मनाया गया l सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर प्रभु श्रीराम भक्त हनमान जी का दर्शन कर उनकी सेवा में लगे रहे । सुबह से शाम तक हनुमान जी का गुणगान और उनकी जय जयकार भक्त करते रहे l.हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान जी को चोला चढाकर उनका विशेष श्रृंगार किया गया फूल माला एंव श्रीराम की माला से सुशोभित कर हवन पूजन और हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, का पाठ भजन किर्तन हुआ जो सुबह से देर रात तक चलता रहा ।

वहीं नगर के गौरीशंकर सिद्ध हनुमान मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर ,चंडी माता मंदिर, श्रीराम हनुमान मंदिर मेनरोड, लाल मंदिर महाशक्ति चौक, शिवहनुमान मंदिर नाका , राम मंदिर पडावपारा, हनुमान मंदिर मंडी प्रांगण. में हनुमान जन्मोत्सव का विशेष आयोजन हुआ l दोपहर बारह बजे से सभी मंदिरों में हनुमान जी को भोग लगाकर प्रसाद वितरण शुरू किया गया l

हनुमंत सेवा समिति द्वारा हनुमान जन्मोत्सव दीपउत्सव की तरह मनाने पूरे नगर में पांच दीये और ध्वज का वितरण किया था हर घर ध्वज और दीप जले सभी मंदिरों में समिति के सदस्यों नें दीप जलाएं पूरा नगर हनुमान जन्मोत्सव पर दीपों से रौशन रहा । हनुमंत सेवा समिति के इस पुनीत कार्य में सहभागिता को लेकर नगर एवं अन्य स्थानों के लोगों नें फोन एवं मेसेज के माध्यम से हनुमंत सेवा समिति के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी । हनुमंत सेवा समिति के सदस्य डा. छेदीलाल गुप्ता, विनोद गुप्ता, रामनारायण तिवारी, संजय तुलस्यान, सूरज गुप्ता, रिषि ठाकुर, हेमंत शर्मा. श्याम गुप्ता, मोनल गुप्ता, संजय सोनी, चेतेश सोलंकी, विनय गुप्ता बिन्नी कुलदीप शर्मा. रामचंद्र गुप्ता,मोहन वैष्णव एवं सभी सदस्य हनुमंत सेवा में लगे हुए थे ।

हनुमान जन्मोत्सव पर 1100 दीपों से सजाया गया मंदिर – महाशक्ति चौक मेनरोड फिरंगीपारा सिद्ध लाल हनुमान मंदिर में सुबह हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना कर भंडारे का भव्य आयोजन हुआ एवं शाम को महाआरती के पश्चात् 1100 दीपों से मंदिर प्रांगण को सजाया गया था l जय श्री राम ,ॐश्री हनुमते नम: , स्वास्तिक , ॐ गदा , त्रिशुल की दीपों से आकृति सजायी गई थी जो इस उत्सव को और भी भव्यता प्रदान की दीपों से मंदिर जगमगा रहा था l रिषि ठाकुर राजकुमार गुप्ता लाला गुप्ता संदीप यादव राहुल तिवारी अछय गुप्ता का इस आयोजन में विशेष सहयोग रहा l

मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी टीम नें हनुमान जन्मोत्सव मनाया किया प्रसाद वितरण l
इस अवसर पर भटके हुए परिवार को घर वीपसी कराई गई l विश्व हिंदू परिषद् की मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की टीम के द्वारा कोटा तहसील के सामने मंडी प्रांगण में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया और भव्य भंडारे का आयोजन किया l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page